Main Menu

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन पर दून पहुंचे रक्षा मंत्री पर्रिकर

भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आज देहरादून में समापन हो गया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर व उत्तराखंड चुनाव प्रभारी तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शामिल हुए। इससे पहले परिवर्तन यात्रा ने रिस्पना पुल से देहरादून में प्रवेश किया। जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने भाषण में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार आने के बाद हमने सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन योजना शुरू की। साथ ही सीमाओं पर तैनात सैनिकों का भी प्रोत्साहन बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में गोवा की स्थिति भी उत्तराखंड की तरह थी। वहां भी भ्रष्टाचार चरम पर था। अवैध खनन व घोटाले हो रहे थे। पैसों के लेन देन की बात चली। वहां भी भाजपा ने परिवर्तन यात्रा निकाली और सरकार बनाई। इसके बाद वहां पर्यटन में तीन गुणा बढ़ोत्तरी हुई और युवाओं को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने कदम नहीं उठाए। यह रोजगार का एक बड़ा जरिया बन सकता था। केंद्र सरकार सहायता करना चाहती है लेकिन प्रदेश सरकार केवल पैसे बनाने में व्यस्त है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि प्रदेश में भाजपा को स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने का मौका दें।

Uttarakhand Politics Parivartan Yatra Manohar Parrikar Dehradun

Source : Amar Ujala






Comments are Closed