Main Menu

सपा सप्रीमो मुलायम ने अमर सिंह को किया संसदीय बोर्ड में शामिल

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अमर सिंह को पार्टी की संसदीय बोर्ड में शामिल कर लिया है जिसका नियुक्ति पत्र आज प्रो. रामगोपाल यादव ने जारी किया है। मुलायम सिंह यादव के इस फैसले को सपा में एक दिलचस्प मोड़ के तौर पर देखा जा रह है। गौरतलब है कि यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कई दफा अमर सिंह को पार्टी में शामिल होने का विरोध किया है क्योंकि उनका मानना है कि अमर सिंह ने परिवार और पार्टी में फूट डालने की कोशिश की है।हाल ही में एक न्यूज चैलन के कॉन्कलेव में शामिल हुए सीएम अखिलेश ने साफ-साफ कहा था कि यदि वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होते तो अमर सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देते। रामगोपाल यादव ने भी अखिलेश के सुर में सुर मिलाते हुए कई बार अमर सिंह का विरोध किया है जिसका खामियाजा उन्हें पार्टी से निष्कासित होने के रूप में भुगतना पड़ा है। हालांकि अखिलेश उन्हें वापस पार्टी में ले आए। और आज पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने ही इसका नियुक्तित पत्र जारी किया है जिसका निर्देश सपा सुप्रीमो का उन्हें दिया था।

Mulayam Singh Yadav appoints Amar Singh in Samajwadi Party parliamentary board

Source : Amar Ujala






Comments are Closed