सियासी समर में उतरने को तैयार भाजपा की यूथ ब्रिगेड
भाजपा में इस बार कई युवा नेता चुनावी समर में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। युवा वोटरों को रिझाने के लिए कांग्रेस में जहां युवाओं की फौज सामने आने लगी है, वहीं भाजपा भी इसके जवाब में यूथ कार्ड खेलने की तैयारी में नजर आ रही है। भाजपा में ऐसे तमाम युवा तुर्क नेता खुद भी मैदान में आकर बाजी पलटने का दावा कर रहे हैं। यही नहीं, कुछेक ने भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग ठाकुर तक भी अपनी इच्छा जाहिर कर दी है।
भाजपा के कुछ युवा नेता तो पिछले कई समय से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय भी हैं। इनमें भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ थपलियाल, गजराज सिंह, विनोद कंडारी, पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी, दिल्ली यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्र संघ महासचिव दीप्ति रावत, भाजयुमो राष्ट्रीय वित्त समिति के सदस्य अमित कपूर, पूर्व दर्जाधारी अजेंद्र अजय, रविंद्र जुगरान, परवादून जिलाध्यक्ष जितेंद्र नेगी, नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश महामंत्री राजकुमार जायसवाल आदि नाम शामिल हैं।
भाजयुमो पूर्व अध्यक्ष के अलावा डीएवी पीजी कालेज का पूर्व अध्यक्ष होने के नाते भी सौरभ थपलियाल की युवाओं में भी अच्छी पैठ मानी जाती है। सौरभ पिछले कई सालों से डोईवाला में सक्रियता होने के साथ इस सीट से दावा जता रहे हैं। भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गजराज सिंह और विनोद कंडारी की क्रमश: कालाढूंगी और देवप्रयाग सीट पर सक्रियता नजर आ रही है। तो दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व महासचिव दीप्ति रावत की एक बार फिर आगामी चुनाव में सक्रिय होने की सियासी गलियारों में चर्चा तेजी से है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु भूषण खंडूरी चमोली जिले की कर्णप्रयाग में अपना सियासी भविष्य तलाश रही हैं।
इसी तरह, पूर्व दर्जाधारी अजेंद्र अजय केदारनाथ सीट से ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण की गुणवत्ता व सरकारी संस्थाओं पर वित्तीय अनियमितताएं, आपदा पीड़ितों को राहत न मिलने आदि के आरोपों को लेकर भी सक्रियता ने अजेंद्र की क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाई है। देहरादून की कैंट विधानसभा सीट से वरिष्ठ भाजपा विधायक हरबंस कपूर के बेटे अमित कपूर भी सक्रिय हैं।
तबियत और उम्र की वजह से हरबंस कपूर अगर ‘आराम’ करते हैं, तो वे कैंट से अपने बेटे के लिए पैरवी कर सकते हैं। डीएवी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र जुगरान भी दबंग राज्य आंदोलनकारी की छवि और समय-समय पर भ्रष्टाचार व अनियमितताओं को लेकर सड़क से लेकर न्यायालयों तक की सक्रियता से खुद को साबित करते रहे हैं। जुगरान देहरादून की रायपुर सीट से दावा कर रहे हैं। इसी तरह प्रमोद नैनवाल रानीखेत, धनसिंह नेगी नई टिहरी, भाजपा के दिग्गज भगत सिंह कोश्यारी के भतीजे मनीष कोश्यारी व पूर्व दायित्वधारी भूपेश उपाध्याय कपकोट और संगठन में पूर्व प्रदेश मंत्री बलबीर घुनियाल थराली से भाग्य आजमाने को सक्रिय हैं।
Youth Brigade Of Political Parties Active In Assembly Election
Source : Amar Ujala
Comments are Closed