राष्ट्रपति चुनाव: लालू-नीतीश के बीच बढ़ी दरार, कांग्रेस की नजदीकी नजर, जेडीयू के अंदर भी मंथन
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव को 2019 के लिए एकता के मौके के रूप में देख रहा था, लेकिन हुआ ठीक उलट। राष्ट्रपति चुनाव ने बिहार में महागठबंधन में गहरी दरार पैदा कर दी है। सरकार बनने के लगभग डेढ़ साल बाद पहली बार लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने एक-दूसरे पर राजनीतिक सवाल दागे। दोनों दलों के नेता NBT से बातचीत में मान रहे हैं कि दरार बढ़ी है। अगले कुछ दिन और अहम होने वाले हैं। कांग्रेस इस मुद्दे पर लालू प्रसाद के साथ खड़ी है, लेकिन पार्टी नेता नीतीश को मनाने के लिए जा सकते हैं।
Source: Nav Bharat Times
« राष्ट्रपति चुनाव : रामनाथ कोविंद की होगी एकतरफा जीत, 63 फीसदी वोट NDA उम्मीदवार के पक्ष में! (Previous News)
(Next News) रायसीना हिल्स की रेस : कोविंद के पक्ष में आंकड़े »
Comments are Closed