Main Menu

कोविन्द आज लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ

नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आज भारत के 14वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.15 बजे संसद भवन के सेंट्रल हॉल आयोजित किया गया है। इस समारोह में भाग लेने के लिए, राज्य सभा के सभापति, प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोक सभा अध्यक्ष, मंत्री परिषद के सदस्य, राज्यपालगण, मुख्यमंत्रीगण, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्यगण और भारत सरकार के प्रमुख असैनिक और सैनिक अधिकारी सेंट्रल हॉल में इकट्ठा होंगे। राष्ट्रपति और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति गणमान्य व्यक्तियों के साथ केन्द्रीय हाल में पहुंचेंगे।
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश के सामने शपथ लेने के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति भाषण देंगे। राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल में समारोह सम्पन्न होने पर राष्ट्रपति भवन के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां प्रांगण में सेना के तीनों अंगों द्वारा उन्हें गार्ड आफ आनर दिया जाएगा और सेवा-निवृत हो रहे राष्ट्रपति को भी सौहार्दपूर्ण शिष्टाचार प्रदान किया जाएगा।
राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम इस प्रकार है:
सुबह 10:30 बजे: नये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने निवास से राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे।
सुबह 11:15 बजे: कोविंद राजघाट से सीधे राष्ट्रपति भवन में आकर स्टडी रूम में प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे, दरबार हॉल में कार्यक्रम होगा।
सुबह 11:45 बजे: रामनाथ कोविंद और प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन फॉर कोर्ट से होते हुए राजपथ से होकर संसद भवन पहुंचेंगे। साथ में राष्ट्रपति के बॉडी गार्ड होंगे।
दोपहर 12:00 बजे: शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू होगा।
दोपहर 12:05 बजे: संसद भवन के सेंट्रल हॉल कोविंद और प्रणब मुखर्जी अगल-बगल कुर्सी पर बैठेंगे।
दोपहर 12:15 बजे: शपथ ग्रहण समारोह होगी।
दोपहर 12.30 बजे: शपथ ग्रहण के बाद सेंट्रल हॉल में नए राष्ट्रपति कोविंद का भाषण होगा।
दोपहर 01:00 बजे: प्रणब मुखर्जी और कोविंद दोनों संसद से वापस राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगे। प्रेसिडेंट बॉडी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण फॉर कोर्ट में भव्य गार्ड ऑफ ऑनर होगा।
दोपहर 2:15 बजे: रामनाथ कोविंद वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ प्रणब मुखर्जी को छोड़ने 10 राजाजी मार्ग जाएंगे, जहां जाते वक्त कार में दोनों की बैठने की दोनों की पोजीशन बदल जाएगी। फिर वहां से कोविंद राष्ट्रपति भवन लौटेंगे।

Source : Dainik Jagran






Comments are Closed