Main Menu

MCD चुनाव : कांग्रेस व आप पर राजनाथ का वार

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
कहा-दोनों पार्टियों ने दिल्ली में कीचड़ कर दिया है, अब इसी कीचड़ से कमल खिलेगा
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कीचड़ कर दिया है, लेकिन अब कीचड़ से कमल खिलेगा। यह दिल्ली को विकास के ऐसे पथ पर ले जाएगा, जहां से पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं होगी। आम आदमी पार्टी व कांग्रेस कूड़े की राजनीति कर रही हैं और भाजपा कूड़े से बिजली बनाने में लगी हुई है। राजनाथ सिंह उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के शिव विहार में आयोजित सभा में बोल रहे थे। इस मौके पर सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, स्थानीय विधायक जगदीश प्रधान के साथ कई प्रत्याशी मौजूद रहे। गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव बढ़ा है। कभी भारत को कमजोर समझा जाता था, लेकिन आज दुनिया में भारत को ताकतवर देश माना जाता है। दुनिया भर के निवेशक अमेरिका, इंग्लैंड व रूस में नहीं, बल्कि भारत में निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल के तीन साल हो गए, लेकिन एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि 27 माह पहले हवा नहीं, बल्कि दिल्ली में तूफान चला था। नई पार्टी ने ऐसे वादे किए कि हर कोई उसकी ओर चल पड़ा, लेकिन अब हवाओं ने रुख बदल लिया है, क्योंकि दिल्ली की न तो सड़कें चमचमा रही हैं और न ही लोगों को फ्री वाइ-फाइ मिला। बहुत सारे वादे किए, लेकिन एक भी पूरा नहीं हुआ। आप के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते रहते हैं कि इसके पीछे मंशा यह होती है कि वह भी उनके समानांतर देश के बड़े नेता बन जाएंगे, लेकिन देश का इतना बड़ा नेता बनना सरल नहीं है। ऐसा झूठ बोलकर नहीं हो सकता। इन्हें पंजाब व गोवा के लोगों ने सबक दे दिया है और अब दिल्ली की बारी है। क्योंकि ये जिस अन्ना हजारे के आंदोलन से निकले थे, उन्हीं के विश्वास को तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के निगमों को नौ हजार करोड़ के बदले दिल्ली सरकार ने सिर्फ 2008 करोड़ रुपये दिए। यह तो महापौर व पार्षदों की कर्मठता है कि आर्थिक दिक्कतों के बाद भी उन्होंने कूड़े से बिजली बना दिया।

Source: Dainik Jagran






Comments are Closed