Main Menu

उत्तराखंड में चुनाव के बाद कहीं भाजपा की ‘सरकार’ बनी तो कहीं कांग्रेस की

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
मतदान निपटने के बाद अब हर कोई अपने-अपने हिसाब से सीटों का आंकलन कर रहा है। किसी के अनुसार भाजपा बहुमत में आकर सरकार बना रही है तो कोई कांग्रेस को दोबारा गद्दी सौंप रहा है।

वहीं कई ऐसे भी हैं, जो किसी को स्पष्ट बहुमत न मिलने की बात कहकर निर्दलियों के किंग मेकर बनने का दावा कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में इसी तरह की चर्चाएं आम रही। यहां तक की चाय और पान की दुकानों पर भी लोग अपने-अपने हिसाब से सरकार बनाते और गिराते रहे।

विधानसभा चुनाव 2017 के लिए मतदान भले ही निपट गया हो लेकिन चुनावी खुमार अभी उतरा नहीं है। मतदान के बाद आने वाली सरकारी को लेकर कयासबाजी का दौर चल रहा है। हर कोई अपने-अपने हिसाब से आंकलन कर रहा है।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed