Main Menu

उत्तराखंडः स्पीकर बनेंगे प्रेमचंद अग्रवाल, आज करेंगे नामांकन

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष बनाये जा सकते हैं। बुधवार को स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होनी है। भाजपा अग्रवाल से स्पीकर पद के लिए पर्चा दाखिल करा सकती है। डिप्टी स्पीकर के लिये अल्मोड़ा के विधायक रघुनाथ सिंह चौहान और लगातार तीन बार चुनाव जीते चंदनराम दास का नाम चर्चाओं पर है।

बता दें कि स्पीकर की दौड़ में जो नाम हवा में तैर रहे थे, उनमें प्रेमचंद अग्रवाल का नाम शामिल नहीं था। सियासी हवाओं में जो नाम तैर रहे थे, उनमें सबसे ऊपर पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष रहे और प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी निभा रहे हरबंस कपूर का नाम लिया जा रहा था। उनके अलावा पार्टी के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल और मुन्ना सिंह चौहान के नाम तैर रहे थे। लेकिन ये सभी नाम मंत्री पद की दौड़ में भी शामिल रहे।

इन वरिष्ठ विधायकों का जोर भी मंत्री बनने पर ही ज्यादा है। यही वजह है कि पार्टी नेतृत्व को स्पीकर के लिये एक ऐसे चेहरे की तलाश थी जिसकी आरएसएस की पृष्ठभूमि हो। पिछले दो दिनों में स्पीकर के लिये प्रेमचंद अग्रवाल का नाम तेजी से ऊभर कर सामने आया। अग्रवाल ऋषिकेश के विधायक हैं और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव क्षेत्र डोईवाला के निवासी हैं। उनकी मजबूत दावेदारी पीछे भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल का हाथ माना जा रहा है।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed