Main Menu

भाजपा ने ‘आप’ विधायक अलका लांबा के खिलाफ पुलिस आयुक्त से की शिकायत

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
भाजपा ने आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत पुलिस से की है। सोमवार रात को चांदनी चौक इलाके में आग लग जाने पर अलका लांबा दमकल की क्रेन पर चढ़ गईं थीं। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी भी की थी।

भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने पुलिस आयुक्त से ‘आप’ विधायक के खिलाफ लिखित शिकायत की है। उनका कहना है कि ‘आप’ विधायक ने दमकल कर्मियों के काम में बाधा पहुंचाई, जिससे आग बुझाने में उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ा। नूपुर ने कहा अलका ने सिर्फ लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा किया।

दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी दिल्ली पुलिस से नूपुर शर्मा की शिकायत पर अलका लांबा के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधायक ने सोमवार रात को चांदनी चौक में लगी आग को बुझाने में लगे दमकल कर्मियों और पुलिस को अपनी ड्यूटी निभाने में बाधा पहुंचाई, जोकि दंडनीय अपराध है।

दिल्ली में अग्निशमन विभाग में कर्मचारियो की कमी है। इस समय केवल 1400 दमकलकर्मी हैं, जबकि वर्ष 2014 में निकाले गए फायर ऑपरेटर के पद की भर्ती के लिए परीक्षा पास करने के बावजूद उन्हें नौकरी नही मिली है।
Source : jagran.com






Comments are Closed