Main Menu

मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को, छह मंत्रियों से लिया गया इस्तीफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए चीन जाने से पहले रविवार को अपने मंत्रिमंडल का तीसरा विस्तार करेंगे। इसलिए गुरुवार रात कई मंत्रियों से इस्तीफे ले लिए गए। मंत्रियों ने इस्तीफे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को सौंपे हैं। इनमें जल संसाधन मंत्री उमा भारती, कलराज मिश्र, महेंद्रनाथ पांडेय, कौशल विकास और राजीव प्रताप रूडी, संजीव बालियान और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु पहले ही इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। इससे पहले गुजरात चुनाव से जुड़े मंत्रियों के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को एक-दो और मंत्रियों को तलब किया था। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरण जेटली ने मीडिया से बातचीत में कहा था- ‘मुझे लगता है कि रक्षा मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी मेरे पास ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी।’ उनके इस बयान से कैबिनेट विस्तार की अटकलों को और बल मिला था।


कुछ मंत्रियों का भार होगा हल्का

सूत्रों के मुताबिक, कई–कई मंत्रालयों का काम देखने वाले कुछ अन्य मंत्रियों के भी भार हल्के किए जाएंगे। इनमें स्मृति ईरानी, हषर्षव‌र्द्धन और नरेंद्र तोमर प्रमुख हैं। स्मृति ईरानी और तोमर दरअसल वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति बन जाने के बाद उनके छो़़डे मंत्रालयों को भी संभाल रहे हैं। कुछ मंत्रियों के विभाग भी बदल सकते हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की देर रात तक बैठक जारी थी।

Source : Dainik Jagran






Comments are Closed