Main Menu

उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका, चुनाव आयोग ने कसा ‌शिकंजा

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
निर्वाचन आयोग ने बेरोजगारी भत्ता कार्ड पर रोक लगाकर कांग्रेस को जोर का झटका दिया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के मामले में पार्टी ने सीएम के बाहुबली अवतार वाले वीडियो के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से जवाब-तलब किया है।

विधानसभा चुनाव में युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टी ने कांग्रेस भवन में शुक्रवार की सुबह बेरोजगारी भत्ता कार्ड लांच किया था। शाम को निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को बेरोजगारी भत्ता कार्ड वितरण पर रोक लगाने के निर्देश जारी कर दिए।

बता दें कि बेरोजगारी भत्ता कार्ड जारी करने के संबंध में आयोग ने अनुमति देने से मना कर दिया था। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने इसे प्रलोभन के दायरे में माना था।

प्रस्ताव निरस्त होने के बाद भी कांग्रेस पार्टी की ओर से कमेटी के समक्ष कोई अपील नहीं की गई थी। शुक्रवार को कांग्रेस भवन में पार्टी की चुनाव प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बेरोजगारी भत्ता कार्ड जारी कर दिया। आयोग के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए कई विधानसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशियों ने ये कार्ड जारी किया।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed