Main Menu

PWD घोटाले के शिकायतकर्ता की जान को नहीं खतरा

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिवंगत साढ़ू के खिलाफ पीडब्ल्यूडी घोटाले का आरोप लगाने वाले राहुल शर्मा की जान को कोई खतरा नहीं है। अदालत के निर्देश पर शिकायतकर्ता की सुरक्षा के संबंध में असेसमेंट रिपोर्ट दायर करते हुए ऐंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने यह दावा किया।

जांच अधिकारी (आइओ) ने मैजिस्ट्रेट को बताया कि उन्होंने नोएडा पुलिस से शिकायतकर्ता की जान को खतरे के मुद्दे पर रिपोर्ट देने के लिए कहा था, जिसमें ऐसी किसी आशंका से इनकार किया गया है। इस पर शिकायतकर्ता के वकील वीके आनंद ने सवाल उठाते हुए कहा कि शर्मा पर हमले की खबरें सारे मीडिया चैनलों पर दिखाई गई और यूपी पुलिस कह रही है कि जान को खतरा नहीं, वह क्या शिकायतकर्ता को सच में गोली लग जाने का इंतजार कर रही है। इस पर मैजिस्ट्रेट ने एसीबी से पूछा कि उन्हें शिकायतकर्ता को सुरक्षा देने में क्या दिक्क्त है। जवाब में जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि नोएडा पुलिस ने धमकी के मुद्दे पर असेसमेंट रिपोर्ट दायर करते हुए यह बात कही। एसीबी को इस तरह के असेसमेंट का अधिकार नहीं है। यहां स्पेशल सेल इस मुद्दे पर काम करती है।

अदालत ने एसीबी को निर्देश दिया कि फिर भी वह शिकायतकर्ता की सुरक्षा पर कड़ी नजर बनाए रखे। शिकायतकर्ता के वकील ने यूपी पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी में सरकारी टेंडरों को लेकर कथित बड़े फर्जीवाड़ा को उजागर करने वाले राहुल शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन लोगों के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया, जिनकी शह पर बंसल ने कथित फर्जीवाड़े को अंजाम दिया।
Source : Navbharattimes.com






Comments are Closed