Main Menu

भाजपा का स्कोर चेज करने को कांग्रेस ने बनाया प्लान

परिवर्तन यात्रा के तहत बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की हल्द्वानी जनसभा कांग्रेस की काशीपुर रैली के लिए भीड़ का टारगेट फिक्स करने वाली रहेगी। कांग्रेस ने इसी के चलते अपने केंद्रीय नेता कपिल सिब्बल की जनसभा को एक दिन आगे बढ़ाने के पीछे का मंतव्य भी यही माना जा रहा है कि भाजपा को करारा जवाब दे सके। जुटने वाली भीड़ से अपना जनाधार साबित करने में लगे दोनों दलों ने स्थानीय नेताओं को इसका बड़ा लक्ष्य खड़ा करने का जिम्मा सौंपा है। ऐसे में दोनों दलों के नेता कुमाऊं में डेरा जमाए हुए हैं।
भाजपा की 13 नवंबर को शुरू हुई परिवर्तन यात्रा का 7 दिसंबर को कुमाऊं मंडल में आखिरी पड़ाव हल्द्वानी में है। राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह की रैली से कुमाऊं मंडल में यात्रा का समापन कर रही भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती इससे पहले हुई शाह की दो जनसभाओं से अधिक भीड़ जुटाने की रहेगी।

प्रदेश संगठन रैली को सफल बनाने के लिए स्थानीय नेताओं की जिम्मेदारी तय कर चुका है। भाजपा के रणनीतिकार कांग्रेस के कुमाऊं के काशीपुर में सतत विकास संकल्प यात्रा का निर्धारित कार्यक्रम एकाएक बदलने के दांव का तोड़ तलाश रहे हैं। कांग्रेस के लिए रैली का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि उनका पहला बड़ा केंद्रीय चेहरा कपिल सिब्बल काशीपुर पहुंच रहा है।

Congress Will Chase Bjp Score

Source : Amar Ujala






Comments are Closed