Main Menu

यूपी चुनाव: कांग्रेस ने बढ़ाई मुलायम के करीबियों की मुश्किलें

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
गठबंधन के बावजूद कांग्रेस समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबियों के लिए मुश्किलें खड़ी करने में पीछे नहीं दिखाई दे रही है। नए सियासी दोस्त बने सपा-कांग्रेस 13 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोकते दिखाई दे रहे हैं लेकिन इनमें से लखनऊ मध्य, अमेठी और ऊंचाहार काफी अहम हैं।

यहां से मुलायम के भरोसेमंद माने जाने वाले तीन मंत्री रविदास मेहरोत्रा, गायत्री प्रसाद प्रजापति व मनोज कुमार पांडेय सपा के टिकट पर मैदान में हैं। हालांकि लखनऊ मध्य सीट पर नाम वापसी के दिन कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार मारूफ खान को पर्चा वापस लेने को कहा जरूर, लेकिन वे नहीं माने।

बाराबंकी की जैदपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार तनुज पुनिया के सामने डटे सपा के रामगोपाल ने पार्टी से निष्कासन के बाद पुनिया के समर्थन में सरेंडर तो कर दिया है लेकिन तकनीकी तौर पर वह अब भी उम्मीदवार हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति कानपुर की आर्यनगर सीट पर है, जहां कांग्रेस के प्रमोद जायसवाल ने सपा के अमिताभ बाजपेई का समर्थन तो कर दिया है, लेकिन तकनीकी तौर पर वह उम्मीदवार बने हुए हैं।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed