Main Menu

सीएम रावत हरीश रावत ने केंद्रीय बजट को बताया दिशाहीन

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बजट को लेकर केंद्र केंद्र सरकार की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि बजट दिशाहीन है। इसमें महंगाई को कम करने के भी प्रयास नहीं किए गए।

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केंद्रीय बजट में युवाओं, महिलाओं को ध्यान में नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि इस दिशाहीन बजट में महंगाई को कम करने के उपाय तक नहीं हैं। यही नहीं राष्ट्रीय विकास दर को संभालने के उपाय किए बिना महिलाओं और युवाओं के लिए यह बजट उत्साहवर्धक नहीं है।

उन्होंने कहा कि बजट में महंगाई रोकने के लिए कुछ विशेष उपाय किए जाने चाहिए थे। गैस व पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बजट से पहले बढ़ाकर केंद्र सरकार ने महंगाई पहले ही जनता पर लाद दी।

Source : Dainik Jagran






Comments are Closed