Main Menu

मुलायम की राह चले अखिलेश, अपनाया ‘एमवाई’ फॉर्मूला

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
समाजवादी पार्टी ने एक बार मुस्लिम-यादव (एमवाई) का पुराना समीकरण आजमाया है। सपा ने शुक्रवार को 208 प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है, उसमें 56 मुसलमान और 27 यादव हैं। पिछड़े वर्गों में कुर्मी, गुर्जर व जाट को प्राथमिकता दी गई है। एक सिख उम्मीदवार भी उतारा गया है।
यादव और मुसलमान सपा का बेस वोट माने जाते हैं। इन्हीं के समीकरण से मुलायम सिंह पिछले 25 सालों से प्रदेश की राजनीति में मुख्य ध्रुव बने रहे हैं। मुलायम से अध्यक्ष पद लेने के बाद अब अखिलेश यादव भी उनकी राह पर चल पड़े हैं। उन्होंने मुस्लिमों पर बड़ा दांव लगाया है।

दूसरे चरण की 67 में से जिन 64 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, उनमें 34 प्रत्याशी मुस्लिम हैं। इसके बाद यादवों का नंबर है। 208 प्रत्याशियों में 39 दलित और 27 यादव हैं। इसके बाद क्षत्रियों का नंबर है। उन्हें 25 टिकट दिए गए हैं।

सपा ने ब्राह्मणों को अपेक्षाकृत कम टिकट दिए हैं। हालांकि पश्चिमी यूपी में पहले और दूसरे चरण के मतदान वाले जिलों में ब्राह्मणों की आबादी पूर्वी यूपी की तुलना में कम भी है। सपा ने मेरठ कैंट से सिखों को प्रतिनिधित्व देते हुए सरदार परमेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट से त्यागी बिरादरी के (पूर्वी यूपी में भूमिहार ) प्रमोद त्यागी को टिकट दिया है। यह सीट मुजफ्फरनगर की सर्वाधिक दंगा प्रभावित रही हैं।

khilesh Yadav Adopts Mulayams Formula In Uttar Pradesh

Source : Amar Ujala






Comments are Closed