Main Menu

सीएम आदित्यनाथ का ऐलान, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्‍था पर ‘जीरो टॉलरेंस’

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
शपथ लेने के बाद एक्‍शन में आए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पहली ही बैठक में वरिष्ठ अफसरों को स्पष्ट कह दिया है कि भ्रष्टाचार व कानून-व्यवस्‍था पर सरकार ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाएगी।

भ्रष्टाचार मुक्त और गुंडाराज मुक्त शासन सरकार की पहली प्राथमिकता होगी। अफसरों को हिदायत देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सरकार की मंशा समझ लें। इस तरह से काम करें कि लोगों को बदलाव का एहसास हो।

सीएम ने सोमवार को लोकभवन में मुख्य सचिव राहुल भटनागर व शासन के अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों के साथ बैठक की।

उन्होंने अफसरों को कानून का राज सुनिश्‍चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि हर स्तर पर आम नागरिकों के प्रति सम्मानजनक और समानता का व्यवहार होना चाहिए। अराजकता स्वीकार नहीं होगी। इस पर फौरी एक्‍शन होना चाहिए।

फिजूलखर्ची न हो: आदित्यनाथ ने अफसरों को तड़क-भड़क व फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की भी हिदायत दी। उन्होंने अफसरों से कहा कि सादगी व मितव्ययिता कामकाज में झलकनी चाहिए।सीएम ने शासन में बड़े स्तर पर बदलाव का संकेत दिया है। उन्होंने अफसरों से कहा कि सही कार्य के लिए सही व्यक्ति की सही जगह तैनाती होनी चाहिए। समझा जाता है सीएम अफसरशाही में जल्दी ही फेरबदल की शुरुआत कर सकते हैं।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed