Main Menu

राष्ट्रपति कैंडिडेट: सीनियर मंत्रियों को नजरअंदाज कर पीएम मोदी ने कोविंद को क्यों दिया मौका?

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
नई दिल्ली
बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद का कैंडिडेट बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ संकेत दिया है कि वह अपने किसी मंत्री को गंवाना नहीं चाहते। सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने बीजेपी के संसदीय बोर्ड से कहा कि कैबिनेट के साथियों मसलन, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज या सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत को कैंडिडेट बनाने की दशा में उनकी टीम कमजोर हो जाती।

माना जा रहा है कि पीएम ने मनोहर पर्रिकर के रक्षा मंत्री पद को छोड़कर गोवा का सीएम बनने का उदाहरण दिया। इसके अलावा, उन्होंने पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे की मौत का भी जिक्र किया। इन उदाहरणों के जरिए पीएम ने दलील दी कि उन्हें अपनी टीम में सीनियर मेंबर्स की जरूरत है। बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। वहीं, पर्यावरण मंत्रालय की देखरेख सायेंस ऐंड टेक्नॉलजी मिनिस्टर हर्षवर्धन कर रहे हैं।

Source: Nav bharat Times






Comments are Closed